छत्तीसगढ़ को सुकुन देती खबर, दो और कोरोना मरीज आज हुए डिस्चार्ज अब केवल तीन एक्टिव मरीज
भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 अप्रैल 2020
रायपुर ।- बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज अतिशीघ्र ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रायपुर एम्स अस्पताल से आज दो और कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या सिर्फ तीन ही बची है।

एम्स प्रबंधन ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि ठीक होने वाले दोनों मरीज कटघोरा के हैं जिसमें महिला भी शामिल है। अब छ्त्तीसगढ में पाये गये 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से सिर्फ 3 ही पॉजिटिव मरीज बचे हैं।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author


Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola