छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ हुई रिशेड्यूल

1
t666

रायपुर. रायपुर रेल मंडल के सिलयारी- मांढर रेल खंड के समपार फाटक क.-407 टोर गेट पर अप-डाउन एवं मिडिल लाइन में गर्डर लॉन्चिंग अपग्रेडेशन का काम किया जाना है. जिसके कारण रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसमें 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

दिनांक 15/16 फरवरी 2024 को रात्रि 1:00 बजे से 4:35 बजे तक 3 घंटे 35 मिनट का डाउन लाइन में ट्रैफिक ब्लॉक रहने के कारण गाड़ी संख्या 08728 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.दिनांक 19 फरवरी 2024 को रात्रि 23:00 बजे से दिनांक 20 फरवरी 2024 को सुबह 3:00 बजे तक अप एवं मिडिल लाइन में 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहने के कारण1) गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से दिनांक 19 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.(2) गाड़ी संख्या 18239 कोरबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कोरबा से दिनांक 19 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.(3) गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 20 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.(4) गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.(5) गाड़ी संख्या 08275  रायपुर जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल दिनांक 20 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.(6) गाड़ी संख्या 18260 हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दिनांक 19 फरवरी 2024 को हावड़ा से 2 घंटे री शेड्यूल की जाएगी.

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ हुई रिशेड्यूल

  1. You can also check the SASSA Payment Status via phone call as well. All you need to do is Dial 0800601011 with your registered number with SASSA. They will ask for your South African ID Card and will give you the status of your SASSA Application Status.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed