पत्रकारिता के स्थापित माप दंडो के खिलाफ है अर्णब गोस्वामी की टिप्पणी : कोरबा सांसद ने आर भारत टीवी के संपादक पर कार्यवाही की मांग की

144
IMG-20200327-WA0028

भुवन वर्मा, बिलासपुर 24 अप्रैल 2020

कोरबा। छत्तीसगढ़ कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने रिपब्लिकन टीवी और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है , कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी की झूठी निराधार वैमनस्यतापूर्ण अनर्गल टिप्पणी को तो निष्पक्ष पत्रकारिता किसी भी हॉल में नहीं कहा जा सकता. अर्णब गोस्वामी नफरत का वहीं ज़हर उगल रहे हैं जो एक विशेष दल के प्रशिक्षित कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार उगल रहे हैं.
श्रीमती महंत ने कहा है कि इस समय जब पूरा देश कोरोना covid 19 के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा है तो अर्णब गोस्वामी करोना के मोर्चे पर केंद्र की नाकामी को छिपाने के लिये साम्प्रदायिकता भड़काना कदापि उचित नहीं है. ऐसे समय में सांप्रदायिकता भड़का कर विपक्ष को निशाना बनाकर अर्णव पत्रकारिता के स्थापित मानदंडों को तहस नहस कर रहे हैं जो निंदनीय है श्रीमती महंत ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के संपादक को श्रीमती सोनिया गांधी पर अनर्गल टिप्पणी करने से पहले सोनिया गांधी के द्वारा दिये गए योगदान और देश के लिए किए जा रहे सेवाभावी कार्यो का अध्ययन जरूर कर लेना चाइये ।

About The Author

144 thoughts on “पत्रकारिता के स्थापित माप दंडो के खिलाफ है अर्णब गोस्वामी की टिप्पणी : कोरबा सांसद ने आर भारत टीवी के संपादक पर कार्यवाही की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed