हरीहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र के पौधारोपण एवं संरक्षण अभियान में शामिल हुए कलेक्टर अवनीश शरण
हरीहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र के पौधारोपण एवं संरक्षण अभियान में शामिल हुए कलेक्टर अवनीश शरण
भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2024
बिलासपुर।हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र में आज बिलासपुर के जिलाधीश श्री अवनीश शरण मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने हरिहर परिक्षेत्र में अब तक हुए वृक्षारोपण का अवलोकन किये। एक देव पौधे पीपल का रोपण कर सभी सदस्यों को लगातार उनकी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दिए वही परिक्षेत्र में रोपण और पौधों के जीवंत रखने में हो रही समस्याओं का समाधान हेतु आश्वासन दिए ।
विदित हो की हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र में लगभग 700 पौधों का रोपण कर विभिन्न संगठनों द्वारा निरंतर सेवा वेतन किया जा रहा है ।उक्त अवसर पर संगठन के संरक्षक डॉक्टर एल सी मढ़रिया डॉ विनोद तिवारी डॉक्टर संजना तिवारी सहित संयोजक भुवन वर्मा डॉक्टर शंकर यादव किशोर दुबे निलेश मसीह ममता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण व पर्यावरण प्रेमी सदस्य उपस्थित थे।
हेल्थ केयर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कभी स्टॉल लगाया गया था आयुर्वेदाचार्य प्रधान सर, अपर्णा मशीह ने सभी का स्वास्थ्य गुड हेल्थ परीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित होगी अरपा के किनारे सेंदरी रोड में विगत 4 वर्षों से निरंतर पौधारोपण के कार्य किया जा रहा है। बंजर जमीन में हरियाली लाने की प्रयास निरंतर जारी है।