सुदर्शन संस्थानम् रायपुर जरूरतमंदों को बाँट रही राशन एवं सब्जियाँ

17
IMG-20200423-WA0023

भुवन वर्मा, बिलासपुर 23 अप्रैल 2020

रायपुर- कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में लाकडाऊन लागू है। जिसके चलते दैनिक कार्य करने वालों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिनतम परिस्थितियों में पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिये संघर्षशील है। सरकार के साथ साथ विभिन्न संगठन भी सहायता राशि एवं यथाशक्ति सहयोग प्रदान कर अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा स्थापित सुदर्शन संस्थानम रायपुर के धर्मसंघ – पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनंदवाहिनी के सदस्यों द्वारा रावांभाठा रायपुर एवं आसपास के जरूरतमंदों को राशन पैकेट में चांँवल , आटा , आलू , तेल , हल्दी , मसाला , नमक एवं हरी सब्जियों में भिंडी , लौकी , केला , भाजी , टमाटर वितरण कर रही है। सुदर्शन संस्थानम कार्यालय प्रभारी उत्तम शर्मा ने बताया कि जब से लाकडाऊन शुरु हुआ है तब से यह राशन वितरण का कार्य चल रहा है। हमारा संगठन इनकी हर संभव मदद के लिये प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है कि ऐसी मदद आगे भी की जायेगी। इसके साथ ही शंकराचार्य जी के निर्देशानुसार सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को भी हरा चारा खिला जा रहा है। ये सभी सेवाकार्य आचार्य झम्मन शास्त्री , श्रीमति सीमा तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में नरेंद्र शुक्ला , उत्तम शर्मा , संदीप पांडेय , रंजय सिंह , संजय सिंह , शिव मिश्रा , संतोष तिवारी , के० एन० मिश्रा , मृत्युंजय सिंह , सुमन सिंह एवं आनन्दवाहिनी मे श्रीमति किरण शुक्ला , सुनीता शर्मा , फूलमाला ठाकुर , संजू सिंह , ममता सिंह , कुसुम सिंह के सहयोग से किया जा रहा है।

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

17 thoughts on “सुदर्शन संस्थानम् रायपुर जरूरतमंदों को बाँट रही राशन एवं सब्जियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *