हत्या या आत्महत्या: फंदे पर लटकती मिली मां और दो बच्चों की लाश, मचा हड़कंप
बालोद। जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहाँ एक घर में 3 लोगों की फंदे पर पर लटकती लाश मिली है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के कोचेरा गांव का है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम हेमलता साहू उम्र 28 वर्ष है। वहीं उसके 2 बच्चों की उम्र 2 वर्ष और 4 वर्ष है। जब यह घटना घटित हुई तो महिला का पति तुमेश्वर साहू गुरुर काम करने गया हुआ था। करीब तीन बजे वह खाना खाने अपने घर आया, तब दरवाजा बंद था, जिसके बाद वह दीवार कूदकर घर के अंदर घुसा। जहां पत्नी और बच्चों की फंदे पर लटकती लाश मिली। तीनों के लाश देख तुमेश्वर के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि भाई-बहन एक ही फंदे पर और उनकी मां अलग फंदे पर लटकी मिली है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।