किसानों के नाम पर कोचियों द्वारा अमानक एवम मिश्रित धान लाए जाने चार धान खरीदी केंद्रों में 666 कुंटल धान जप्त
किसानों के नाम पर कोचियों द्वारा अमानक एवम मिश्रित धान लाए जाने चार धान खरीदी केंद्रों में 666 कुंटल धान जप्त
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 फ़रवरी 2024
गौरेला पेंड्रा मरवाही / समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान मरवाही विकासखंड के चार धान खरीदी केंद्रों भर्रीडांड, पारसी, सिवनी एवम लरकेनी में आज जांच के दौरान किसानों के नाम पर 15 कोचियों द्वारा अमानक एवं मिश्रित धान लाए जाने पर 666 क्विंटल धान जप्त किया गया। इनमें भर्रीडांड में 2 कोचियो से 120 क्विंटल, सिवनी में 8 कोचियों से 486 कुंटल, पारसी में 4 कोचियों से 32 कुंटल और लरकेनी में 1 कोचिए से 28 कुंटल धान शामिल है। जांच दल में एसडीएम मरवाही श्री दिलेराम डाहीरे, तहसीलदार शेषणारायण जायसवाल, सहायक खाद्य अधिकारी श्री नेटवर सिंह राठौर, खाद्य निरीक्षक राहुल राजपूत एवम सुश्री नेहा पाटले शामिल थीं।