डिप्टी सीएम अरुण साव का गृह नगर मूँगेली आगमन पर जगह-जगह आतिशबाजी के साथ हो रही ज़ोरशोर से स्वागत की तैयारी

0
IMG-20240131-WA0175

मुंगेली। प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री अरुण साव का शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे प्रथम बार मुंगेली नगर आगमन हो रहा है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव सर्वप्रथम मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंडरभट्ठा पहुंचकर शहीद धनंजय सिंह राजपूत के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहेंगे। इसके बाद जनपद पंचायत परिवार मुंगेली द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात आगे बढ़ने पर ग्राम करही धपई सड़क में स्वागत, ग्राम भरदा में स्वागत एवं लड्डुओं से तौला जाएगा। ग्राम चिरहुला, पथरिया मोड़ नितेश भारद्वाज व युवा मोर्चा द्वारा स्वागत एवं बाईक रैली, सोनकर कॉलेज, बायपास चौक पर ड्राइवर संघ द्वारा स्वागत, राइस मिल संघ द्वारा राज मिलिंग के पास स्वागत इसके पश्चात लाइफलाइन हॉस्पिटल के पास भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत,नाला के पास गोस्वामी समाज द्वारा स्वागत सिंधी कॉलोनी में शहीद हेमू कालाणी चौक पर स्वागत,नेहरू चौक, कृषि उपज मंडी,भैया जी प्राविजन्स के पास तथा महाराणा प्रताप चौक पड़ाव में ठाकुर समाज,रोट्रेक्ट क्लब एवं जवाहर वार्ड,कालीमाई वार्ड,मो बशीर खान वार्ड,महाराणा प्रताप वार्ड,विनोवा नगर वार्ड अम्बेडकर वार्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत,नगर पालिका परिषद,दीनानाथ केशरवानी दुकान के सामने स्वागत, मां परमेश्वरी चौक (बालानी चौक) में देवांगन समाज द्वारा स्वागत,पटवा पारा में नगर पालिका उपाध्यक्ष के ऑफिस के सामने स्वागत, नंदी चौक शंकर मंदिर,प्रेम आर्य निवास, गोल बाजार चौक, जैन मंदिर के पास जैन समाज द्वारा स्वागत, पुराना बस स्टैंड में महिला मोर्चा द्वारा स्वागत, रेस्ट हाउस चौक के पास सतनामी समाज एवं क्रिश्चियन समाज, दाऊपारा चौक के पास 5 वार्डों के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत,संदीप साहू शीलू साहू द्वारा स्वागत, आशीष मिश्रा कोऑपरेटिव बैंक के पास स्वागत,पुल के पास पाठक पारा जाने के मार्ग पर स्वागत, तथा अग्रवाल नर्सिंग होम के पास डेफोडिल्स संस्था द्वारा स्वागत एवं भाजपा कार्यालय के पास युवामोर्चा द्वारा स्वागत किया जाएगा एवं लड्डुओं से उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विधायक पुन्नूलाल मोहले को तौला जाएगा। परशुराम चौक पुराना बस स्टैंड में शाम 6 बजे नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। नगर एवं मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के कार्यकर्ता गण स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। उक्ताशय की जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed