ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौ.पे.म ने जीते 15 पदक : प्रदेश के 18 जिला से लगभग 500 प्रतिभागीयों ने लिये हिस्सा
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौ.पे.म ने जीते 15 पदक : प्रदेश के 18 जिला से लगभग 500 प्रतिभागीयों ने लिये हिस्सा
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जनवरी 2024
चंचला पटेल रायगढ़ की रिपोर्ट
गौरेला”(गौ पे म )। 5वी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो गोल्डकप प्रतियोगिता का आयोजन राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के महासचिव रामपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में 27 से 30 जनवरी तक जिला खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक बिल्हा विधायक के हाथो सभी खिलाड़ियों ऑफिशियल्स और कोच का सम्मान किया गया। यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ गौ.पे.म के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते व सचिव बसंत गौटिया के द्वारा दिया गया और आगे बताया कि प्रदेश के 18 जिला से लगभग 500 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिए।
गौरेला,पेंड्रा,मरवाही जिला से 23 खिलाडियों ने भाग लिये जिसमें से 8 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक और 3 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान का ट्राफी पर कब्ज़ा किया। पदक प्राप्त खिलाड़ी शिवराज सिंह, अविनाश पोर्ते, एम.लोकेश, प्रियांजल धुर्व, शेसांक संत, अनुनित तोमर, कुलदीप अहिरवार, पूनम यादव स्वर्ण पदक राजशेखर कुशरो, जॉय फ्रांसिस, अफशा मालिक, शौर्यवीर राठौर, रजत पदक एवं शशि पूरी, आस्था राय, लालिमा धुर्वे कों कांस्य पदक प्राप्त हुआ॥