उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के पिता ने एम्स में ली अंतिम साँस : वैश्विक महामारी के चलते योगी नहीं शामिल होंगे अंतिम संस्कार में
भुवन वर्मा, बिलासपुर 20 अप्रैल 2020
नई दिल्ली — उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89 वर्षीय) को किडनी और लिवर की समस्या के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहांँ वेंटीलेटर पर रखकर वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनका ईलाज कर रही थी। इसी बीच आज एम्स में ही उन्होंनें अपनी अंतिम साँस ली। दिलचस्प बात यह है कि जब यह खबर सीएम योगी को दी गयी उस समय वे कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे। खबर मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं गया। अपने पिता के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिता मिलने की उनकी इच्छा थी जो अधूरी रह गयी। कोरोना महामारी के इस सकंट के समय में उनका प्रदेश में रहना बहुत आवश्यक है इसलिये वे अंतिम संस्कार में शामिल नही हो पायेंगे। उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार में कम से कम लोगों को शामिल होने की अपील की है।

योगी ने अपनी माँ को लिखा भावुक पत्र
मुख्यमंत्री योगी ने इस दुख की घड़ी में अपनी मांँ को एक भावुक पत्र लिखा है। सीएम योगी ने पत्र में लिखा है, ‘अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वह मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम और नि:स्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिये समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परंतु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तरप्रदेश की 23 करोड़ की जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं ना कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाऊन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूंँ। पूजनीय मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाऊन का पालन करते हुये कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुये उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूंँ। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंँगा।’
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.