श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान सिरगिट्टी में भी हुआ भव्य आयोजन:तामेश कश्यप रहे अतिथि

1
8c8d668b-181c-42a8-8e19-aea2431db0f8

बिलासपुर। ऐतिहासिक दिन २२ जनवरी को समूचा भारत रामलला के अयोध्या में विराजमान होने व प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में रंगा नज़र आ रहा है शहर भी पूरी तरह राममय हो गया,विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया,ऐसे में शहर में सिरगिट्टी परिक्षेत्र में भी समाज सेवी व युवा नेता श्री हितेश साहू के नेतृत्व में उक्त दिवस को ख़ास बनाने धार्मिक आयोजन किए गए हैं, इस कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करते हुए हितेश साहू ने बताया यह समूचे सनातनी के लिए गौरव का दिन है हम सभी हिंदुओं ने दीप जला कर पूजा पाठ कर भक्तिमय वातावरण कर दिया, हमारे सर्व हिंदू समाज सिरगिट्टी की ओर से भी २२ जनवरी को आदर्श नगर सिरगिट्टी पानी टंकी के पास संध्या 6:00 बजे महाआरती व दीपोत्सव और साथ ही 7:00 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया,जिसमें महाकाल सेना के संस्थापक व भाजपा नगर उपाध्यक्ष तामेश कश्यप भी बतौर अतिथि आमंत्रित किए गए, श्री कश्यप ने पूजा पाठ की व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति आज जीवित है वो सौभाग्यशाली है साक्षी है जो भगवान राम टाट से ठाट तक का ५०० सालो का सफ़र ख़त्म होते देखा, मैं बहुत भावुक हूँ जो आज यह तस्वीर देख रहा हूँ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी का हृदय से आभार जो समूचे सनातनियों का सपना साकार किया, इस मौके पर भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।

About The Author

1 thought on “श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान सिरगिट्टी में भी हुआ भव्य आयोजन:तामेश कश्यप रहे अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed