BREAKING : रायपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंच गए है। माना विमानतल पर मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया, वहीं इस दौरान उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल और पूर्व आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। यहां वे प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गृह मंत्री एलडब्ल्यूई की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह 6 बजकर 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
About The Author

Sportsurge There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made