कठपुतली एवं नाट्य कला मंच टीम बिलासपुर : विगत 24 वर्षों से कर रही जन जागरूकता का अदभुत कार्य

0
8699fdf5-5da8-4eea-ae5a-fefb92338cb5

कठपुतली एवं नाट्य कला मंच टीम बिलासपुर : विगत 24 वर्षों से कर रही जन जागरूकता का अदभुत कार्य

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जनवरी 2024

बिलासपुर ।कठपुतली एवं नाट्य कला मंच की टीम बिलासपुर में विगत २४ वर्षों से जन जागरूकता का कार्य कर रही है ।कठपुतली नृत्य नुक्कड़ नाटक यातायात जागरूकता संदेश के ज़रिये अपनी प्रस्तुति चौक चौराहे पर और रोड शो के ज़रिए आज ज़िले के प्रभारी डीएसपी संजय कुमार साहू और उमाशंकर पांडे जी के साथ अन्य यातायात पुलिस विभाग के सदस्यों के साथ आज पूरा दिन जन जागरूकता किया गया लोगो को समझाया गया कि यातायात पुलिस विभाग का ये अभियान पूरे भारत में चलाया जा रहा है। आप सभी जन मानस इसका हिस्सा बने और हेलमेट पहने और कार और बड़ी गाड़ियो में सीट बेल्ट लगाकर चलने की शिक्षा दी।

आज पुलिस प्रशासन की ये अद्भुत प्रस्तुति सराहनीय रही क्योंकि कठपुतलियों का विशालकाय रूप जो भी से अलग था आज का यातायात सुरक्षा अभियान पूरे एक माह तक चलाया जायेगा कठपुतली शो की संचालिका श्रीमती किरण मोइत्रा ने आज कठपुतली के टीम के साथ अपनी अनोखी और जीवंत प्रस्तुति दी पुलिस प्रशासन यातायात पुलिस के साथ आगे भी कठपुतली शो की टीम आगे भी अपनी प्रस्तुति देंगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed