हिंदुस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब : मौतों की आंकड़ा 360 पहुँचा
भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 अप्रैल 2020
बिलासपुर । महामारी से पूर्ण निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ा दिए हैं। वही महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 19 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 1 लाख 19 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में मृतकों की संख्या 23,600 और इटली में 20,400 से अधिक हो चुकी है। वहीं, कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार जारी है। 14 अप्रैल को दोपहर एक बजे तक देशभर में कोरोना पीडितों की संख्या 10 हजार 741 तक पहुंच गई है, जो चिंतनीय है। जबकि अब तक 360 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि ईलाज के बाद 1221 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 9160 लोगों का ईलाज चल रहा है। छत्तीसगढ राज्य की बात करें, तो यहां कोरोना पीडितों की संख्या 31 है। ईलाज के बाद 10 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं संक्रमित 21 लोगों का ईलाज चल रहा है।
देश में सबसे अधिक संक्रमित मरीज, जिनका उपचार जारी है, उनमें महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 2066 व 1451 है। कोरोना से मौत के मामले में महाराष्ट्र मे ही सबसे अधिक 160 लोगों की हुई है। मध्यप्रदेश में 50, दिल्ली में 28, गुजरात में 26, तेलंगाना में 17, पंजाब में 12, तमिलनाडू और राजस्थान में 11-11, आंध्रपदेश में 9 व कर्नाटक मे 8 लोगों की मौत हुई है।