सोनिया गाँधी ने किया देशवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 अप्रैल 2020

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज होने वाले संबोधन से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करने के साथ कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की और कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है।

सोनिया गांधी ने बीडियो संदेश में कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाये रखने के लिये सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूंँ।’ आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। आप सभी दूरी बनाये रखने का पूरी तरह पालन करें , अपने-अपने घरों में रहें , समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें , बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर , आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें। आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है ? हम इस मुश्किल समय में आपके परिवार जनो, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं , इनको धन्यवाद देने के लिये मेरे पास शब्द नहीं है। मेरे प्यारे देशवासियों, हमारे ये योध्दा व्यक्तिगत सुरक्षा के अभाव होने के बावजुद भी इस लड़ाई को जीतने में दिन-रात एक किये हुये हैं।हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद ईलाज कर रहे हैं , पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं, सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लगातार सफाई बनाये हुये हैं , सरकारी अफसर भी चौबीसों घंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधायें पहुंँचाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है , हमें इन सभी को सम्मान देना है। उन्होंने मेडिकल टीमों पर हो रहे हमलों की भी निंदा करते हुये कहा कि कई जगहों पर डॉक्टर्स के साथ गलत व्यवहार की खबरें आ रही है, ये काफी गलत है। क्योंकि हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है। हमें इन सबका सहयोग और समर्थन करना चाहिये। इस संकट में आप ही में से कई लोग अपने स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर रहे हैं।कोई लोगों को खाना खिला रहा है, कोई मास्क बांट रहा है, कोई सैनिटाइजर बांट रहा है, कोई गरीबों तक सूखा राशन पहुंँचा रहा है। मतलब हर हिंदुस्तानी कोरोना से इस लड़ाई को जीतने में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझते हुये आप सभी योद्धाओं की मदद करने के लिये हमेशा तैयार है। आप किसी भी मदद या जरूरत के लिये राज्यों या हमारे सेंट्रल कण्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं , कांग्रेस का सिपाही आपकी हर संभव मदद करेगा। मैं आपको भरोसा दिलाती हूंँ कि कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। मुझे विश्वास है कि हम मजबूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही बाहर निकल जायेंगे।आप सभी अपने घरों में रहें….सुरक्षित रहें….धन्यवाद. जय हिंद !

अरविन्द तिवारी की रपट

About The Author

1 thought on “सोनिया गाँधी ने किया देशवासियों के नाम वीडियो संदेश जारी

  1. Hi there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Kudos! I saw similar blog here: Bij nl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *