बड़ी खबर, जो नही होना था अंततः हो ही गया बिलासपुर में कोरोना का खाता जूनी लाइन से खुला : अब प्रदेश में कुल 31 केस

भुवन वर्मा, बिलासपुर 12 अप्रैल 2020
बिलासपुर । बिलासपुर में भी खुला खाता हुई बोहनी जूनी लाइन से ज्ञात हो कि शनिवार देर रात सात नए केस सामने आने के बाद आज कोरोना के 6 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से एक बिलासपुर से भी शामिल है, वही 5 पॉजिटिव केस कटघोरा से सामने आए हैं। बिलासपुर में जिस महिला मरीज का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसका कटघोरा कनेक्शन सामने आया है। बिलासपुर में नया पॉजिटिव केस जूनी लाइन (खपरगंज) से सामने आया है।
शनिवार देर रात सात नए केस सामने आने के बाद आज कोरोना के 6 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से एक बिलासपुर से भी शामिल है, वही 5 पॉजिटिव केस कटघोरा से सामने आए हैं। इसे मिलाकर छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना पाॅजिटिव के सेज की संख्या 31 पहुंच गई है । हालांकि इनमें से 10 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस वक्त राज्य में कुल 21 एक्टिव केस हैं।
अब हम सबका दायित्व बढ़ता जा रहा है सोशल डिस्टेंस बनाये रखना अति आवश्यक है । घर से न निकले । अब किसे पहला मंत्र माने “जान है तो जहान है”,,,,या “जान भी, जहान भी”,,,,,,,,
About The Author

Your gaming adventure awaits – Dive in today! Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola