श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 3-4 फरवरी को:टंक राम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री करेंगे शुभारंभ
श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 3-4 फरवरी को:टंक राम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री करेंगे शुभारंभ
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जनवरी 2024
बिलासपुर। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में 3, 4 फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन लाल कौशिक से मिली जानकारी के अनुसार 03 फरवरी 2024 को प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा किया जावेगा। इस आयोजन में राज्य की श्रेष्ठ कबड्डी टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों को अच्छी कबड्डी देखने का आनंद मिल सके।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कबड्डी टीमों के सम्मिलित होने की सहमति प्राप्त हो रही है। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू के पदाधिकारी आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं।
बैतलपुर से मदकू पहुंच मार्ग का सुधार कार्य स्वीकृत…..
श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू के पदाधिकारियों के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भेंट कर श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप पहुंच मार्ग के निर्माण की मांग रखी गई। जिससे पर्यटकों की मदकू द्वीप तक सुगमता से पहुंच हो सके। केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बैतलपुर एन एच से मदकू पहुंच मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए एक दो दिनों में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। श्री हरिहर आश्रम केदार द्वीप के आचार्य गुरुदेव रामरूप दास जी ने समस्त युवाओं व खेल प्रेमियों एवं प्रदेशवासियों को आमंत्रित करते हुए इस अवसर पर मंडूक आश्रम आने का निमंत्रण दिए है। विदित हो श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 3,4 फरवरी को, टंक राम वर्मा करेंगे शुभारंभ, समापन पर दोनो उप मुख्यमंत्री अतिथि रहेंगे।