मसाला खाने वाले हो जाए सावधान, यहां जहर की फैक्ट्री को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, लकड़ी का बुरादा और रंग मिलाकर किया जा रहा था तैयार
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां खाद्य विभाग ने मसाला फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई करते हुए लकड़ी के बुरादे और रंग से तैयार किए गए मसालों का जखीरा बरामद (A cache of spices recovered) किया है। इसके साथ ही 100 किलो लकड़ी और भारी मात्रा में रंग भी जब्त किया है। इस जहर की मिलवाती की खबर सुनकर सभी के होश उड़ गए है।
दरअसल खाद्य विभाग ने शहर के दाल बाजार किसमिस वाली गली में संचालित महामाया मसाला पिसाई केंद्र पर छापा मारकर लकड़ी का बुरादा और रंगों से तैयार मसाले का पर्दाफाश किया है। मौके से 100 किलो लकड़ी का बुरादा, 4 किलो लाल हरा पीला रंग भी मिला है। सप्लाई के लिए तैयार किये गए 500 किलो मिलावटी मसाले भी मौके से मिले है। मसाला केंद्र मालिक राकेश गोयल ग्रामीण अंचल के ग्रामीण इलाकों में मिलावटी मसाले की सप्लाई करता था। फ़ूड विभाग ने मौके से मसालों के सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।