छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज…इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं।बीते मंगलवार को प्रदेश के चार जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बाकी जिलों में कोई नया मामला से सामने नहीं आया। वहीं रायपुर में 12, रायगढ़ में 3, बलौदा बाजार में 2 और दुर्ग में 1 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 14 जिलों में कोरोना के संक्रमित गए हैं।
10 जनवरी को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई
10 जनवरी को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया, छत्तीसगढ़ में कल 4162 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.34 प्रतिशत है। प्रदेश भर में 4162 सैंपलों की जांच में 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 9 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कल की तारीख में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।