भिलाई के CSVTU-FORTE के तत्वधान में LAUNCHPAD 1.0 के अंतर्गत Grand Start Up Expo and Idea Hunt Programme का शुभारम्भ हुआ
भिलाई : आज दिनांक 10.01.2024 को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय , भिलाई के CSVTU-FORTE के तत्वधान में LAUNCHPAD 1.0 के अंतर्गत Grand Start Up Expo and Idea Hunt Programme का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पी एस मिश्रा , सी एम डी, एस इ सी एल, बिलासपुर थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ CSVTU-FORTE के निदेशक डॉ आर एन पटेल के स्वागत भाषण से हुआ। डॉ पटेल ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए CSVTU-FORTE एवं LAUNCHPAD 1.0 की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् इस विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ एम के वर्मा ने मुख्य अतिथि का अभिवादन करते हुए अपना उद्बोधन शुरू किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि एक शिक्षक का कार्य छात्रों को पढ़ाई पूर्ण करने के साथ कर्रिएर बनते तक रहना है। छात्रों के हौसले को बुलंद करना है , उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ रोजगार उपलब्ध कराना भी हमारा कर्तव्य है। आज के युवाओ को ऐसा तैयार करे जिससे वो अपना स्वयं का रोजगार भी स्थापित करे एवं साथ ही दूसरे के लिए रोजगार देने का मार्ग भी निकाले। आज के युवाओ को समाज के हितो को ध्यान में रखते हुए इनोवेटिव आइडियाज को लेकर कार्य करना होगा ।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पी एस मिश्रा ने अपना उद्बोधन स्वामी विवेकानंद जी के विचार उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत से प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि हमे पूरी निष्ठां एवं लगन से प्रयास करना चाहिए जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये। एक सफल उद्यमी बनने के लिए समूह में मिलकर पूरी लगन से कार्य करना जरुरी है, हमे अपनी वाणी में मिठास रखनी होगी , व्यवहार में विनम्रता होनी चाहिए , कार्य में अनुशासन एवं समर्पण होनी चाहिए, तभी हम आगे चलकर निरंतर प्रयास स्वरूप सफल उद्यमी बन सकते है । बीच-बीच में विघ्न एवं रुकावटे आएँगी इससे घबराना नहीं है । उन्होंने बहुत सारे अपने अनुभव छात्रों के सामने शेयर किये। कहानी के माध्यम से भी अपने व्यक्तव्य को छात्रों को समक्ष रखा ।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समकुलपति डॉ संजय अग्रवाल , यु टी डी के निदेशक डॉ पी के घोष ,सम्बद्ध महविद्यालयो के प्राचार्य , प्राध्यापक , यू टी डी के शिक्षकगण , CSVTU-FORTE के अधिकारी एवं कर्मचारी , छात्र -छात्राये उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन CSVTU-FORTE के मैनेजर डॉ आशीष पटेल द्वारा दिया गया।