सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना…जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस
रायपुर। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश के कई हिस्सों से हर रोज कोविड के नए केस सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है.
आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में 4775 सैंपलों की जांच में 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश के 04 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में आज जिला रायपुर से 12, रायगढ़ से 3, बलोदाबाजर से 02 एवं दुर्ग से 01 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।