शंकराचार्य जी से पुरी के राजा एवं छग के राज्यपाल ने लिया आशीर्वाद
शंकराचार्य जी से पुरी के राजा एवं छग के राज्यपाल ने लिया आशीर्वाद
भुवन वर्मा बिलासपुर 09 जनवरी 2024
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – पुरी उड़ीसा के राजा गजपति महाराज ने अपने प्रतिनिधिमंडल सहित प्रातःसत्र में श्रीसुदर्शन संस्थानम् , शंकराचार्य आश्रम रावाभांठा रायपुर पहुंचकर पुरी शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने शंकराचार्यजी को पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के चारों ओर कारिडोर के लोकार्पण के लिये आमंत्रित किया। इसी कड़ी में दूसरे सायं सत्र में छग के महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी श्रीसुदर्शन संस्थानम् पहुंचकर पुरी शंकराचार्यजी से प्रदेश सहित पूरे देश के लिये सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
गौरतलब है कि पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज पांच जनवरी को सुबह पंचदिवसीय प्रवास पर राजधानी पहुंचे। यहां सात जनवरी को उन्होंने विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित किया , वहीं प्रतिदिन सुबह एवं सायं सत्र में धर्म , राष्ट्र एवं अध्यात्म से परिचर्चा किया। इसके अलावा प्रतिदिन दीक्षा कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। अपने पंचदिवसीय रायपुर प्रवास के अंतिम दिन कल पुरी शंकराचार्यजी दोपहर बारह बजे दीक्षा कार्यक्रम और सभा को संबोधित करने के बाद शाम पांच बजे मुम्बई हावड़ा मेल से कलकत्ता के लिये रवाना हो जायेंगे।