CG NEWS : फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या..सुसाइड नोट में लिखा यह कारण
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें उसने कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा थाना क्षेत्र के गली नंबर 7 में रहने वाले युवक नीरज कामरानी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है… ‘आज फांसी लगा रहा हूं, कृपया मेरे घर वालों को परेशान मत करना। आज मर रहा हूं, तो सिर्फ कर्ज के कारण मर रहा हूं।‘ नोट में दो महिलाओं का भी जिक्र है। बताया जा रहा है कि नीरज पर कर्ज था और इसी वजह से वो काफी परेशान रहता था।