रतनपुर मस्जिद में मिले 16 जमातियों पर एफआईआर

581
images (43)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 10 अप्रैल 2020

बिलासपुर। कटघोरा में कल मिले 8 कोरोना पॉज़िटिव जमातियों से शासन सकते में है । रतनपुर के जूना शहर स्थित मस्जिद में पुलिस की जानकारी के बिना 16 जमाती ठहरे थे। 9 अप्रेल गुरुवार की देर रात पुलिस ने दबिश दी। उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं उनकी जांच कर होम क्वारन्टाइन किया गया है। कटघोरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अचानक से बढ़ने के बाद शासन प्रशासन की नींद उड़ गई है। यही वजह है कि अब सभी मस्जिदों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बुधवार की शाम हाईकोर्ट ने भी जमातियों की शीघ्र पतासाजी करने का आदेश दिया है। लिहाजा, प्रदेश भर में खोजबीन तेज हो गई है। रतनपुर पुलिस को भी खबर मिली कि जूनाशहर स्थित मस्जिद में जमाती छिपे हैं। इस पर पुलिस ने यहां छापेमारी की। इस दौरान यहां शहडोल सहित अन्य जगहों के 16 जमाती मिले। इसके बाद प्रशासन एक बार फिर सकते में आ गया है। उनके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। कटघोरा ,रतनपुर के बाद बिलासपुर भी शासन के हिट लिस्ट में आ गया है ।आगे शक्त निर्देश के साथ कारवाही हो सकती है ।

About The Author

581 thoughts on “रतनपुर मस्जिद में मिले 16 जमातियों पर एफआईआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed