Chhattisgarh Corona Updates: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने की नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के 40 मरीज रायपुर में सक्रिय है। 7 जनवरी को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश भर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। कोरोना पीड़ित की शनिवार की रात अंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई है। एक मरीज अभी भर्ती है। राजधानी सहित प्रदेश में नए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
डाक्टरों के अनुसार शनिवार की शाम एक मरीज को गंभीर हालत में लाया गया। देर रात उसकी मौत हो गई है। रविवार को एक और संक्रमित को वार्ड में भर्ती किया गया है। डाक्टरों के अनुसार फिलहाल वार्ड में गंभीर मरीजों को एडमिट किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही इन मरीजों का इलाज करना होगा।