खेत में मिला युवक का शव, शरीर व गले पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। जिले के नमदगिरी में एक युवक का शव बुधवार सुबह खेत में पड़ा मिला है। उसके शरीर पर चोट के और गले में रस्सी के निशान मिले हैं। सूरजपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के ग्राम पंचायत नमदगिरी स्थित खेत में सुबह लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की शिनाख्त नमदगिरी निवासी सुनील देवांगन (30) के रूप में की गई। युवक के नाक से खून निकला हुआ है और गले में रस्सी के निशान भी दिख रहे हैं।परिजनों की सूचना पर सूरजपुर टीआई विमलेश दुबे की टीम मौके पर युवक के कपड़े भी अस्त व्यस्त हैं। मारपीट एवं संघर्ष के निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना पर अंबिकापुर से एफएसएल की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई है। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
About The Author

Noodlemagazine I value the effort you’ve invested in this, regards for sharing such great content
FlixHQ This was touching, Admin. Thank you for offering your reflections.