Breaking : गणतंत्र दिवस को लेकर गाइडलाईन जारी, कोरोना को ध्यान में रखकर किए जायेंगे आयोजन

0
26

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन किया जायेगा। प्रदेशभर में जिला मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय, तहसील स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जायेगा, जिसमे केवल जिला मुख्यालय में ही परेड होगा। राजधानी रायपुर में सुबह 9 बजे राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, जिला मुख्यालयों में भी 9 बजे परेड का आयोजन होगा। इसके साथ ही जनपद, पंचायत मुख्यालयों में 9 बजे से पहले परेड आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और सांस्कृतिक आयोजन की अनुमति मिली है।, जहां CRPF, CISF, डीएफ, जेल बल, होम गार्ड, एसटीएफ कमांडो, BSF, ITBP समेत अन्य शस्त्र बल की टुकड़ी शामिल रहेगी। राज्यपाल के उद्बोधन के साथ पदक अलंकरण समारोह शुरू होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकी का प्रदर्शन की जाएगी। इसके लिए जीएडी ने  सभी संभाग आयुक्त, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर को पत्र जारी किया है।

 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तर के आयोजन में राज्यपाल द्वारा ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी के पश्चात उनका उद्बोधन होगा। इसके अलावा समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों संस्थानों द्वारा चलित झांकियों का प्रदर्शन होगा और पदक अलंकरण समारोह भी होगा। समारोह स्थल में रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे। राज्य स्तर पर होने वाले परेड में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, डीएफ, जेल बल, होमगार्ड, एसटीएफ कमांडो, बीएसएफ, आईटीबीटी एवं अन्य सशस्त्र बल की टुकड़ियां भी शामिल होंगी। जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट मंत्रीगण द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि केवल जिला मुख्यालयों को छोड़कर अन्य किसी भी स्थान में परेड नहीं होगी। यहां के परेड में सेना (जहां उपलब्ध हो), पुलिस, नगर सेना, जेल प्रहरी की टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गरिमामय एवं रूचिपूर्ण हों। साथ ही जनपद पंचायत या तहसील स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा एवं ऐसी नगर पालिका/नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है, उनमें नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष, द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर और अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुए रायपुर व अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि इन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें। विभाग और कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जाएगा। शासकीय और सार्वजनिक भवनों में ध्वजारोहण किया जाएगा और 26 जनवरी की रात्रि में रोशनी की जाएगी।

  

  

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed