त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने भूपेश से जाने प्रदेश की कुशलक्षेम : एम्स की उपलब्धता पर अटल-सुषमा के योगदान का किये स्मरण
भुवन वर्मा, बिलासपुर 07 अप्रैल 2020
रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल एवं रायपुर के पूर्व सांसद रमेश बैस कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ नियमित जानकारी ले रहे हैं। वे लगातार एम्स के डायरेक्टर श्री नागरकर से बात भी कर रहे हैं। श्री बैस ने एम्स की टीम को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए साधुवाद दिया। उनकी मेहनत की सराहना की और रायपुर एम्स की सौगात देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.सुषमा स्वराज को याद करते हुए उनका आभार माना। आज एम्स की उपयोगिता साबित हो रही है।
राज्यपाल श्री बैस ने फोन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से भी बात की और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अब तक उठाये गए कदम और प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन को सराहा। उन्होने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को किसी भी प्रकार की जरूरत किसी भी समय पडऩे पर वे सदैव उपलब्ध रहेंगे।
ज्ञात हो कि मा .रमेश बैस ,7 बार रायपुर के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल जिसके अथक प्रयासों से रायपुर में AIIMS का निर्माण हुआ। जब हिंदुस्तान के चंद शहरो मे यह संस्थान उपलब्ध था। तब उन्होंने एम्स की मांग दृढ़ता से केंद्र के अटल सरकार से राखी थी । वहीं आज कोरोना पीड़ितों की बेहतर जांच और ईलाज में रायपुर AIIMS की चर्चा पूरे विश्व मे है । श्री रमेश बैस के इस जनकल्याण के नेक कार्य हेतु अंतर्मन से समस्त छत्तीसगढ़वासी धन्यवाद प्रेषित किये हैं ।