BREAKING : NIA ने जारी की झीरम घाटी हत्याकांड के मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
रायपुर। NIA ने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हमले झीरम घाटी हत्याकांड के मोस्ट वांटेड माओवादियों की लिस्ट जारी की है. वहीं इन नक्सलियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है. बता दें कि 25 मई 2013 को नक्सलियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों की जान गई थी.
एनआईए ने झीरम घाटी हत्याकांड के वांटेड 19 आरोपियों की सूची तलाश जारी की है. आरोपियों पर 7 लाख से 50,000 हजार रुपये तक का इनाम घोषित है. वांटेड नक्सली या आरोपी की सूचना देने वाले को भी इनाम देने की घोषणा की है. आरोपियों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है.

About The Author


It’s an amazing article in favor of all the online visitors; they will obtain benefit from it I am sure.