नक्सलियों ने मचाया उत्पात…बीजापुर में नक्सलियों ने दो यात्री बसों को किया आग के हवाले
बीजापुर. नक्सलियों ने बीजापुर और आवापल्ली के बीच दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला आवापल्ली थाना इलाके का है ।बता दें कि भारत बंद के एक दिन पहले नक्सलियों ने बीजापुर और आवापल्ली के बीच दो यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. रॉयल ट्रेवल्स की बस से सभी यात्रियों को उतारकर ड्राइवर की पिटाई करने के बाद बस को आग के हवाले किया. रॉयल ट्रेवल्स की बस आवापल्ली से बीजापुर होते हुए रायपुर आ रही थी, तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.