BREAKING : 9 मंत्री कल लेंगे शपथ…देखें सूची
रायपुर. छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह कल राजभवन में होगा. कार्यक्रम में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े शपथ लेंगे. जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है.
9 मंत्रियों में एक सामान्य, एक एससी, 5 ओबीसी, 2 एसटी वर्ग से हैं. वहीं सरगुजा संभाग से 3 मंत्री, रायपुर संभाग से 2,बिलासपुर संभाग से 2, बस्तर और दुर्ग संभाग से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं.
ये विधायक कल लेंगे मंत्री पद की शपथ
बृजमोहन अग्रवालरामविचार नेतामदयालदास बघेलकेदार कश्यपलखन देवांगनश्याम बिहारी जयसवालओपी चौधरीटंकराम वर्मालक्ष्मी रजवाड़े