मुम्बई में नोटों पर नाक मुह पोछकर कोरोना वायरस फैलाने की चाहत वाला भाई जान पहुचा सलाखों के पीछे
भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 अप्रैल 2020
मुम्बई । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने पूरा देश एक जुट होकर लड़ रहा है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। यहां एक युवक वीडियो में 500-500 रुपए की नोट हाथ में लिए नजर आ रहा है। नोट को वह अपने मुंह और नाक पर पोंछ रहा है और कोरोना वायरस को लेकर टिप्पणी कर रहा है। साथ ही धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बात कह रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत की गई। कहा गया कि यह शख्स नोट के जरिए कोरोना वायरस फैलाना चाहता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि वीडियो में नजर आ रहा युवक महाराष्ट्र के मालेगांव का रहने वाला सय्यद जलील है। उसने टिकटॉक पर वीडियो बनाया है। लोगों को आशंका थी कि कहीं वह कोरोना वायरस पीड़ित तो नहीं है और बीमारी दूसरे लोगों को फैलाने के लिए ऐसा कर रहा है। नासिक ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सायबर क्राइम को यह केस सौंपा गया और आरोपी का पता लगाने में देर नहीं लगी। पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 153 और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। नासिक ग्रामीण पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी है।