सुकुन देती खबर : हमारे छत्तीसगढ़ के आज 3 कोरोना मरीज होंगे डिस्चार्ज, 4 पहले हो चुके हैं – अब बचे केवल तीन इलाज जारी

भुवन वर्मा, बिलासपुर 05 अप्रैल 2020
रायपुर। राज्य के एम्स में भर्ती 3 औऱ कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है। आपको बता दें कि एम्स की डॉक्टरों की यह बड़ी सफलता है। इससे पहले भी 4 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।। रविवार की सुबह एम्स के डॉक्टरों ने 3 और कोरोना मरीजों की ठीक होने की पुष्टि की है।
यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है, कुल 10 मरीजों में से 7 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और दूसरी ओर कोरबा, कटघोरा और राजनांदगांव के 3 मरीजों का इलाज जारी है।
एम्स से डिस्चार्ज किए गए तीनों मरीज में देवेन्द्र नगर निवासी युवक, बैरन बाजार निवासी युवती और डीडी नगर निवासी युवती शामिल है। इन तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश की थी। तीनों मरीजों का सैंपल रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
इससे पहले ठीक होने वाले चार मरीजों में से तीन ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवेल हिस्ट्री विदेश की थी। दो की दुबई और एक की लंदन से हाल ही में छत्तीसगढ़ वापसी हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने की खुशी जाहिर-
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि हमारे यहां छत्तीसगढ़ में तीन और COVID19 मरीज़ ठीक हो गए हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 10 में से 7 बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। हमारा मेडिकल स्टाफ हर मरीज़ की देखभाल के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। आईए हम सभी सतर्कता बनाए रखें और मुझे यकीन है कि हम इस आपदा से विजय हो कर बाहर आएंगे।

About The Author

Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola