लाभांडी में दिनदहाड़े हुआ गोलीकांड, घायल व्यापारी को भेजा गया अस्पताल, इलाके में मचा हड़कंप
रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े गोली चलने की खबर सामने आई है। दरअसल रायपुर के लाभांडी में गोलीकांड हुआ है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांडी में आज सुबह 11:30 बजे गोली चलने की एक घटना हुई है। आरोपी अमन शर्मा जो कि सुंदरगढ़ उड़ीसा से आया है, रायपुर निवासी संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर पैसे की वसूली के चलते गोली चला दी है। घायल व्यापारी को इलाज के लिए भेजा गया है।
फ़िलहाल आरोपी को कट्टे सहित पकड़ लिया गया है। घटनास्थल में एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।