स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर हुआ सतर्क, कलेक्टरों को जारी किया गया दिशा-निर्देश
रायपुर। देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय छग शासन ने सभी कलेक्टरों को कोविड के रोकथाम एवं उपचार के एहतियातन इंतजाम के लिए निर्देश जारी किये हैं।
अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लै के हस्ताक्षर से जारी पत्र के माध्यम से निर्धारित पोर्टल में नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। सभी ज़िलों में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मॉक ड्रिल करने, वायरस लोड जानने के लिए जीनोम सीक्वेंस जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं।