कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ का शीतकालीन सत्र,प्रोटेम स्पीकर लेंगे शपथ…अनुपूरक बजट भी होगा पेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र 19दिसंबर से शुरू होगा।इस शीतकालीन सत्र में प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे. साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस सत्र को लेकर जानकारी दी है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि, सीएम ने सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में निर्देश दिए कि 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के बाद शपथ की प्रक्रिया होगी. सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा.इसके अलावा सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायेगा.
About The Author

