जवानों को बड़ी कामयाबी, IED ब्लास्ट में शामिल 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, बम की चपेट में आने से बीएसएफ जवान हुआ था शहीद

कांकेर। जिला पुलिस बल और बीएसएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने आईईडी ब्लास्ट में शामिल 4 जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है. परतापुर सड़कटोला में 14 दिसंबर को आरोपियों ने आईईडी ब्लास्ट किया गया था. आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बीएसएफ जवान अखिलेश कुमार राय शहीद हुए थे. सभी नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि परतापुर सड़कटोला में हुए IED ब्लास्ट में शामिल सक्रिय नक्सली जन मिलिशिया मुकुंद नरवास, जग्गू राम आंचला, अर्जुन पोटाई, दशरथ दुग्गा परतापुर के रहने वाले हैं. सभी जनमिलिशिया से जुड़कर कई दिनों से काम कर रहे हैं. चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में सभी ने आईईडी ब्लास्ट में शामिल होने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
About The Author
