अनाज बैंक गठित कर जरूरतमंदों को दिलाएं राशन : ज्योत्सना महंत

2
IMG-20200402-WA0067

भुवन वर्मा, बिलासपुर 02 अप्रैल 2020

कोरबा-कोरिया-पेंड्रा-कलेक्टर को अमल करने भेजा पत्र

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले के अंतर्गत तहसील व ब्लाक स्तर पर जरूरतमंदों के लिए अनाज बैंक का गठन करने पत्र लिखा है। इस अनाज बैंक का संचालन एसडीओ स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाए। अनाज बैंक का प्रचार-प्रसार दूरभाष नंबर के साथ पूरे जिले में किया जाए तथा जिले के प्रबुद्धजनों से अपील की जाए कि जो अनाज, दाल एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं दान के रूप में देना चाहते हैं, उसे इस अनाज बैंक में जमा कराएं। इस अनाज बैंक का मुख्य उद्देश्य एकत्रित उपलब्ध अनाज को जरूरतमंद ग्रामीणों का चिन्हांकन कर राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उन तक वितरित कराने की व्यवस्था करना है।

About The Author

2 thoughts on “अनाज बैंक गठित कर जरूरतमंदों को दिलाएं राशन : ज्योत्सना महंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *