पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर किसान की आत्महत्या के मामले में साधा निशाना
रायपुर. नारायणपुर में किसान की आत्महत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शायराना अंदाज में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख का शोर लौट आया है.’ बता दें कि नारायणपुर के कुकड़ाझोर गांव में एक किसान ने कर्ज में डूबने की वजह से आत्महत्या कर ली.
वहीं इस मामले में पूर्व सरपंच गेंदराम ने बताया कि 13 तारीख को उनके यहां ये घटना हुई. उन्होंने बताया कि किसान पर बहुत कर्ज था और घर में काम करने वाला दूसरा कोई नहीं था. खेती किसानी से ही उनका घर चल रहा था. लेकिन इस बार धान नहीं हुआ, कर्ज भी था और बेटे की शादी का दबाव भी था.