द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के : द्वारा भोरम देव का किया गया भ्रमण
बिलासपुर।विद्यालय द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल पेंडारी सकरी बिलासपुर के द्वारा बच्चों को भोरम देव का भ्रमण कराया गया जिसमे बच्चों ने बहोत सी स्मारक वास्तुवो को देखा और हिस्ट्री से जुड़े सकछ्यो से रु बरु हुवे बच्चो ने अनुभव किया की किताबो में लिखें शब्द कितने सत्य है उनके द्वारा बाल उद्यान का भी आनंद उठाया गया जिसमें कक्षा 4थी से 12वीं तक के बच्चों ने भ्रमण का आनंद लिया बच्चों ने बहुत ही उत्साह के अपने गुरुजनों के साथ मिलाकर इस भ्रमण का आनंद लिया। बच्चों ने जाना की आधुनिक शिक्षा प्रणाली में किताबो के ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी अति आवश्यक है ।आयोजित कार्यक्रम पर शाला संस्थापक डॉ अशोक पांडे जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों को समय-समय पर व्यवहारी शिक्षा का भी ज्ञान होते रहना चाहिए व शाला प्राचार्या डॉक्टर मीनू पांडे जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा संस्था उप प्राचार्या डॉक्टर एकता शुक्ला जी ने बच्चों को ऐतिहासिक शिक्षा व व्यवहारिक शिक्षा के विषय में जानकारियां प्रदान की आयोजित कार्यक्रम में शाला के सभी वर्गों का व शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।