13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे समारोह में शामिल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है. वहीं दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो इनके साथ कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. प्रदेश के तीनों महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी और केदार कश्यप सरकार का चेहरा हो सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है. सूत्रों के मुताबिक नारायण चंदेल या विजय बघेल प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. बता दें कि 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री समारोह में शामिल होंगे. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की जानकारी है.