अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में मजदूर संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर
बलौदाबाजार। जिले में स्थापित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में मजदूर संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये हैं. मजदुरो ने अडानी कंपनी पर शोषण और अत्याचार का आरोप भी लगाया है. मजदरों का कहना है कि तीन महीनें पहले राजधानी रायपुर में त्रिपक्षीय समझौता हुआ था, जिसमें कंपनी ने तीन महीने के अंदर समस्या हल करने की बात कही थी. लेकिन अब तक कंपनी ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. इस बात दे नाराज होकर संयंत्र में कार्यरत मजदूर आज अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है, मजदुरो का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
मजदुरो का कहना है कि उनकी 11 मांगे है लेकिन, इसमें प्रमुख मांग यह है कि वेज बोर्ड लागु किया जाएं, शासन के अनुसार डीए प्रदान किया जाएं, ठेकेदार के अंदर काम करने वाले मजदुरो को शासन द्वारा तय रेट से भुगतान उनके खातों में किया जाएं, इसके अलावा और भी मांगे हैं जिन्हें पूरा करें। इस संबंध में अडानी अंबुजा सीमेंट प्रबंधन से बात करने पहुंची तो जिम्मेदार सामने नहीं आये. वही फोन पर रायपुर से पीआरओ देख रहे अतुल गुप्ता ने कहा कि मजदूर शासन व कंपनी के बीच बातचीत चल रही है जैसा निर्णय होगा आपको बताया जायेगा। वही मीडिया के सामने आने नियम और कानून का हवाला दिया गया.