भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल समेत कुल 4 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
नारायणपुर. भाजपा की सरकार बनते ही अब पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए एक्शन मोड पर नजर आ रही है. भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल समेत कुल 4 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट, मार्ग अवरुद्ध, आगजनी, हत्या जैसे कई घटनाओं को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
चुनाव प्रचार के दौरान की थी हत्या
दरअसल, बीते 4 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे झारा थाना इलाके के ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार करने गये हुए थे. रतन दुबे कौशलनार के बाजार में एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी में ग्रमीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे. कुछ देर बाद ही पीछे से माओवादियों ने उन हमला कर दिया था. नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमी से लगातार वार किया. सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रतन दुबे को मृत घोषित कर दिया.