निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में छत्तीसगढ़ के 159 लोग, बढ़ा सकता है कोरोना सक्रमण का खतरा : केंद्र सरकार ने भेजी सूची
भुवन वर्मा, बिलासपुर 31 मार्च 2020
रायपुर। दिल्ली के निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में ठहरने वाले सैकड़ों लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. अब केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ भेजी गई सूची से राज्य में भी हड़कंप मच गया है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि दिल्ली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. मरकज में ठहरे जिन लोगों में लक्षण मिले हैं उन लोगों के बीच छत्तीसगढ़ के लोग भी रुके हुए थे. केंद्र सरकार ने पहचान करीब 159 लोगों की सूची छत्तीसगढ़ को भेजी है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई, बिलासपुर सहित कई जिलों के लोग शामिल हुए थे. जानकारी मिलने के बाद आज भिलाई लौटने वाले 8 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है. जिन लोगों को आइसोलेट किया गया उनमें- पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी 04 पुरुष व 04 महिला शामिल है. जिनमे शेख मेहर अली, शेख अताउउदीन, मीर समसद, इस्माइल शेख, अनसुरा बीबी, आसमा बीबी, अंजु बीबी और खुदन बीबी को पुलिस ने पकड़कर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यह सभी नूर मस्जिद फरीद नगर सुपेला में ठहरे हुए थे.
दिल्ली पुलिस ने दी छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना
दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दी कि भिलाई निवासी 8 लोग भी शामिल हुए थे. इसकी जानकारी आने के बाद पुलिस ने दिल्ली से लौटने वाले 8 लोगों की तलाश शुरू की. खोजबीन के बाद वे सभी लोग मिल गए फिर उन्हें तत्काल आइसोलेट कर दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन तबलिगी मरकज में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करीब एक हजार लोग शामिल हुए. इनमें से करीब 200 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभवाना जताई गई है. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
दुर्ग पुलिस ने सात मस्जिद प्रबंधन को दिया नोटिस
दुर्ग पुलिस की ओर से सात मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी कर बाहर से आने वालों की जानकारी मांगी गई है. पुलिस का कहना है बंगाल के 8 लोगों को अभी आइसोलेट किया गया है. फिलहाल जिन्हें आइसोलेट किया गया उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वे बाहर न निकले.
Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola