मैनकाइंड (दवाई) कंपनी कोरोना रोकथाम के लिए देगी 51 करोड़ – राजेन्द्र अग्रवाल राजू
भुवन वर्मा, बिलासपुर 30 मार्च 2020
बिलासपुर। मैनकाइंड फार्मा कम्पनी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 51 करोड़ रुपये का योगदान देने का वादा किया है।
मैनकाइंड फार्मा कंपनी के बिलासपुर के अधिकृत स्टॉकिस्ट राजेंद्र राजू अग्रवाल, प्रदीप हेल्थ केयर ने जानकारी दी की यह कंपनी हमेशा से प्रत्येक स्तर पर सहयोगात्मक रूख अपनाती है और ड्रग ऑफ चॉइस के मामले में डॉक्टरों की पहली पसंद है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत एक महत्वपूर्ण स्तर पर है और यह एक युद्ध है जिसे भारत हारने के लिए बर्दाश्त नहीं कर सकता है। फ्रंटलाइन वर्कर्स मुख्य रूप से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के दौरान हर रोज गंभीर बाधाओं का सामना कर रहे हैं। मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड कोरोनवायरस के खिलाफ इस लड़ाई में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष और मुख्य मंत्रियों के राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान देने का वादा किया है। हमारे अग्रिम पंक्ति के नायक, डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल कर्मचारी कोरोनवायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए चौबीसों घंटे लड़ रहे हैं। भारत में नंबर एक फार्मा कंपनी बनने के लिए मैनकाइंड फार्मा का मकसद सिर्फ टॉप लाइन रेवेन्यू नहीं है बल्कि सीएसआर गतिविधियों में भी प्रथम रहना और संकट के समय में राष्ट्र और नागरिकों की मदद करना है ।