मनोज गुप्ता ने पुलिस पेट्रोलिंग हेतु उपलब्ध कराई वाहन
भुवन वर्मा, बिलासपुर 29 मार्च 2020
गौरेला पेंड्रा ।कोरोना महामारी की विभीषिका से सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। इस संकट की घडी में हर व्यक्ति एक दूसरे की मदद सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मरवाही पुलिस को वाहन उपलब्ध कराकर अपना सहयोग दिया।
इन दिनों पुलिस वालों को लॉक डाउन के चलते क्षेत्र में पेट्रोलिंग करनी पड़ती है। इस समय मरवाही थाने में पेट्रोलिंग के लिए शासकीय वाहन का इंजन खराब हो गया। जिस वजह से मरवाही थाना प्रभारी व उनके अन्य पुलिस स्टाफ को वाहन के अभाव में क्षेत्र में पेट्रोलिंग की समस्या आ रही थी और इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से पुलिसवालों को भी पेट्रोलिंग करना अनिवार्य है। साथ ही क्षेत्र में लाक डाउन को सफल बनवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी है। पर उनके स्वयं के वाहन के खराब हो जाने से पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था।
मामले की जानकारी जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही मनोज गुप्ता को हुई तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहयोग के लिए आगे हाथ बढाकर मरवाही पुलिस को एक वाहन एक माह के लिए अपनी ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराया है।
मनोज गुप्ता द्वारा किए गए इस सहयोग हेतु मरवाही पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्रवासी, कांग्रेस जन सभी उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व व मार्गदर्शन में संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सहयोग लिये यथासम्भव राशि एकत्रित करने को कहा गया है। ताकि इस नवीन जिले से अधिक से अधिक सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया जा सके।
गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता प्रयास कैवर्त की रपट
Explore, battle, and conquer in the online arena! Lucky cola
Enter a world of thrilling online challenges! Lucky Cola