शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय दर्रीघाट में पुलिस विभाग बिलासपुर एवं यातायात शाखा के तत्वावधान में जागरूकता अभियान

1

शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय दर्रीघाट में पुलिस विभाग बिलासपुर एवं यातायात शाखा के तत्वावधान में जागरूकता अभियान

बिलासपुर। यातायात की पाठशाला ” के अंतर्गत बच्चों को ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडेय के द्बारा जानकारी दी गई। इसमें उन्होंने बताया कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन बुक एवं गाड़ी का इंश्योरेंस की कापी हमेशा साथ रखनी चाहिए। अपनी सुरक्षा के लिए सदैव हैल्मेट पहन कर यात्रा करनी चाहिए। श्री पांडेय ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल के अनुरूप ड्राइविंग करना जरूरी है। रेड सिग्नल, ग्रीन सिग्नल एवं रोड क्रासिंग के नियम के बारे में जानकारी दी। श्री पांडेय ने छात्रों के द्बारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिए। इसके अतिरिक्त बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्बारा चलाए जा रहे निजात अभियान को बड़े ही अच्छे तरीके से बताया ‌ छात्रों ने ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। जागरूकता कार्यक्रम मे शाला प्रभारी श्रीमती कावेरी चक्रवर्ती,मनोज मिस्त्री व्याख्याता, डा .भारती दुबे, विजेता मरावी, नागराज डहरे, संगीता ठाकुर, तुलसी विश्वकर्मा, संगीता ठाकुर, उर्मिला जायसी,ममता सिंह, पूर्णिमा तिवारी, मंजरी एक्का लोकेश्वरी सिंह,ज्योति दास व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ भारती दुबे ने किया। आभार प्रदर्शन व्याख्याता मनोज मिस्त्री ने किया।

About The Author

1 thought on “शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय दर्रीघाट में पुलिस विभाग बिलासपुर एवं यातायात शाखा के तत्वावधान में जागरूकता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *