मोये मोये’ मोमेंट में शामिल हुए Ayushmann Khurrana, लाइव कंसर्ट का वीडियो आया सामने

दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘मोये मोये’ मोमेंट. इसमें एक्टर Ayushmann Khurrana शामिल हैं. एक्टर ने अपने का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सुखियां बटोर रहे हैं. क्योंकि एक्टर ने दिल्ली में हुए अपने शो के बीच ‘मोये मोये’ ट्रेंड को फॉलो किया.बता दें कि Ayushmann Khurrana के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक्टर हजारों लोगों के बीच एक्टर स्टेज पर खड़े होकर मोये मोये गाने लगते हैं. यह सीन लोगों के लिए बेहद खास बन गया. इस दौरान एक्टर मजाक करते हुए कहते हैं, ट्रेंड बनाने के लिए नहीं, गाना गाने के लिए आए हैं यहां पे.
क्या है यह ट्रेंड
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘मोये मोये’ मोमेंट. बता दें की मोए मोए एक सर्बियन गाना है जो काफी हिट हुआ है. इस गाने को जिसे सिंगर टेया डोरा ने गाया है. इस गाने का मतलब है बुरा सपना, ये गाना इसी साल रिलीज हुआ था. असल में ये गाना ‘मोए मोर हैं जिस पर अब बदलाव कर रील बनाई जा रही है.
About The Author
