मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा. साथ ही भाजपा पर निशाना साधा है
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दो चरणों में पूरे 90 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 20 सीटों में 7 नवंबर को मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा. साथ ही भाजपा पर निशाना साधा है.
मतगणना को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सभी को 3 दिसंबर का इंतजार. जब पिटारा खुलेगा तो किसानों का भविष्य चमकेगा, कर्जमाफी होगी. कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे. भाजपा के कार्यकाल में किसानों को होगा लाभ, इसलिए मंडियों में किसान धान नहीं बेच रहे हैं, भाजपा के इस बयान पर मंत्री अमरजीत ने कहा, इनके बयान में दम नहीं. कर्जमाफी हम कर रहे, किसान इंतजार भाजपा का करेंगे? भाजपा ने पहले भी वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए. इनको आरक्षण भी रास नहीं आया. सीधे तौर पर रोक नहीं सकते थे इसलिए राज्यपाल के माध्यम से रोकने की कोशिश की. लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि इस देश के हुकूमत में भाजपा जब से आई तब से लोगों का दुर्भाग्य शुरू हो गया है. पहले ट्रेन चलाने, उद्घाटन की होड़ मची रहती थी. अब कितने ट्रेन कैंसिल होंगे इसकी होड़ लगी रहती. पूरा देश त्राहिमाम कर रहा,अडानी-अंबानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.निर्वाचन आयोग में हुई शिकायतों को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ऐसी शर्मनाक स्थिति नहीं देखी केंद्र सरकार के अधिकारी बैठकर यहां के अधिकारी पर दबाव बनाते हैं. यहां कांग्रेस की सरकार है. लेकिन कांग्रेस पर ही कार्रवाई होती हैं. राजभवन में आरक्षण विधेयक रोके जाने पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राज्यपाल के पास विधेयक लंबित है. ये सभी के लिए न्याय जिसे रोकने की कोशिश की जा रही. जिन्हें आरक्षण नहीं मिला उन्हें उत्तरप्रदेश में साधने की कोशिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में विधेयक रोका गया, इनका दृष्टिकोण तो स्पष्ट हो कि आप किसके साथ हैं. दो तरह की बातें नहीं होनी चाहिए.