नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर दौड़ा दी कार
कोरबा। जिले में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रहे लोगों को तेज रफ्तार का से रौंद दिया. साथ ही एक सवारी ऑटो को भी ठोकर मार दी. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और नशे में धुत कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. यह मामला सिविल लाइन थाना थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, शहर के बालको जाने वाले मुख्य मार्ग डेंगूनाला के पास पुलिसकर्मी ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गौरा गौरी विसर्जन कर लौट रही भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया और ऑटो को भी ठोकर मारी. इस घटना की सूचना तत्काल 108 और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. जहां एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित नजर आए और चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.
लोगों ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. वहीं लोगों ने कहा कि लिस कर्मी ही इस तरह की हरकत करेंगे तो आम आदमी का क्या होगा. ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद लोगों को कार्रवाई करने समझाइश देकर सड़क पर लगे जाम को समाप्त करवाया और हादसे में घायल लोगों की जानकारी ली. पुलिस की माने तो इस हादसे में शीला चौहान नामक महिला की हालत गंभीर है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 5207 क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक को भी चोंटे आई है. जिसका मुलायजा कराया गया है.